The monsoon session of the assembly is going to start in Uttar Pradesh on August 20, amidst the growing threat of corona virus infection..But before that 20 assembly staff have been found to be corona positive .. Tell you that before the session starts the assembly and Another 600 employees were tested. In which corona report of 20 staff has come positive ... Assembly members found corona positive also include security guards. Corona testing of many staff is yet to be done. Corona investigation work will continue even today.
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच उत्तर प्रदेश में 20 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु हो रहा है..लेकिन उससे पहले ही विधानसभा के 20 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.. आपको बता दें कि सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा और अन्य करीब 600 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था. जिसमें 20 स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं...कोरोना पॉजिटिव मिले विधानसभा के स्टाफ में सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं.अभी कई कर्मचारियों की कोरोना टेस्टिंग की जानी है। आज भी कोरोना जांच का काम जारी रहेगा।
#UttarPradesh #UPAssembly